महनार:गुरुवार की शाम हमने “बिहार सरकार के लकवा ग्रस्त सिस्टम के आगे भूखों मरने पर विवश अग्नि पीड़ित,हमारी एक अपील है आप पाठकों से” शीर्षक से एक खबर प्रकाशित किया था। जिसमे वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के 9 घरों के अग्नि पीड़ित परिवारों की दुर्दशा और सरकारी सिस्टम पर ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट दिखाया था। खबर प्रकाशित होने के महज 2 घंटों के अंदर रात करीब 11 बजे महनार के अंचल पदाधिकारी ने पीड़ितों के पास पहुँचकर उन्हें आसरा दिया है। सभी अग्नि पीड़ितों को महनार प्रखंड के फतेहपुर कमाली स्थित प्राथमिक विद्यालय में तत्काल रहने को आसरा दिया गया है। जल्द ही इन परिवार को अन्य सरकारी मदद भी की जाएगी।