सोशल मीडिया पर अफवाह और नज़र रखे जाने को दी गई हिदायत…
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने 5 वे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुँचे। बता दें कि चुनाव के दौरान तीन प्रमंडलों के लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने को लेकर मुजफ्फरपुर, दरभंगा व सारण प्रमंडल के आयुक्त,जोनल आइजी, डीआइजी,पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी बैठक में शामिल हुए।आज की बैठक को लेकर निर्वाचन आयोग ने पहले ही बैठक का एजेंडा तय कर दिया था और इसके आधार पर 9 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार किया गया है। इस मौके पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्वीप का विमोचन किया गया। जिसमे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप आइकॉन का भी विमोचन किया।
https://youtu.be/NTnOeXzxqoI
इस बैठक में मुख्य रूप में आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था को लेकर अन्य जिला के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है। साथ ही इसमे टीम गठन की व्यवस्था व उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट, विधि व्यवस्था की रिपोर्ट, संवेदनशील बूथों की मैपिंग की स्थिति,आम्र्स लाइसेंस व दुकानों का सत्यापन, लंबित वारंटों का निष्पादन, शराब जब्ती व उसका विनष्टीकरण, जिला पुलिस बल की तैनाती की तैयारी,चुनाव से लंबित वाद व सीविजिल शिकायतों के निष्पादन की स्थिति का जानकारी दिया गया है। वहीं ईवीएम के साथ विविपैट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर भी आस्वाशत किया गया है। साथ ही उन्हो बताया कि जिला को कई अर्धसैनिक बल भी मिला है. जिसके लिए विशेष रूप में संवेदनशील बूथों की निगरानी और सुरक्षित मतदान करवाया जा सके,इसे लेकर आदेश दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह और नज़र रखे जाने की बात भी बताया कि विशेष टीम इसको गभीरता से लेते हुए लगातार निगरानी कर रहा है और जरूरी के अनुसार आवश्यक करवाई भी होगी।