हाजीपुर:दो बच्चों की माँ अनवरी खातून की उसके ससुराल के लोगों ने शुक्रवार की शाम फाँसी लगाकर हत्या कर दी। अनवरी को उसके ससुराल में ही कमरे में पंखा से लटकाकर फाँसी लगाया गया। उक्त मामला नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक पंडरीवा बौली मोहल्ला का है। अनवरी के ससुर महबूब आलम की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के बाद अनवरी का पति नेयाज खान और उसकी माँ घर छोड़कर फरार है। मृतका को दो बेटा है। बड़ा बेटा सात वर्ष का है जबकि छोटा बेटा ढाई वर्ष का है। बताया जाता है की मृतका की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व नेयाज से हुई थी। मृतका का मायका मुजफ्फरपुर में है। घर में शव रहने की सुचना पर नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल रात में आई थी। मृतका अनवरी के मायके के लोगों के आने के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू होगी। फ़िलहाल घर के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।