हाजीपुर:स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा में परीक्षा दे रहे छात्रों को चोरी करने की मिल रही थी खुली आज़ादी। जिसका खुलाशा हमने 12 अप्रैल को किया था। उक्त मामला वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय का था। जहाँ 12 अप्रैल को पार्ट-2 के छात्रों का MIL (हिंदी) की परीक्षा साइंस डिपार्टमेंट के रूम नंबर 12 में चल रहा था। खबर के अनुसार कमरे में छात्र परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन कोई वीक्षक परीक्षा वाले कमरे में नहीं थे। वीक्षक की कुर्शी पर उनका बैग जरूर था।
मामले में आज सोमवार को जब पार्ट- 2 का राजनीति विज्ञान और गणित की परीक्षा आज फिर थी तो कमरे में शिकंजा कस दिया गया। जब तक परीक्षा चलती रही तब तक एक वीक्षक रूम नंबर-12 में उपस्थित रहे। इस मामले में और कई रोचक तथ्य भी है।
