सीतामढ़ी: आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर प्रखंड अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बैठक की गई। जिसके सफल संचालन हेतु 16 अप्रैल को प्रखंड संसाधन केन्द्र सहित पूरे परिहार मे मानव श्रृंखला का आयोजन करने, 19 अप्रैल को हस्ताक्षर अभियान चलाने सहित कई अन्य गतिविधियों को लेकर आईसीडीएस कार्यालय परिहार मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वाल विकास परियोजना पदाधिकारी परिहार द्वारा किया गया। बैठक में मोडल भी एचएनडी मे देश स्तर पर सीतामढ़ी जिला को प्रथम स्थान व प्रखंड स्तर पर परिहार को तीसरे स्थान प्राप्त करने के लिए वाल विकास परयोजना पदाधिकारी नीभा कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि परिहार प्रखंड अन्तर्गत चिन्हित सभी होम डिलेवरी पोकेटों मे शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव व एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना सुनिश्चित करने से संबंधित दिशा निर्देश महिला सुपरवाइजर को दिया गया।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ सुधीर कुमार राय ने बताया कि इसके लिए माता समिति, जीविका समूह, ग्रामीण स्वास्थ्य एंव स्वच्छता समिति की बैठक के साथ साथ मौलवियों के माध्यम से मस्जिदों से माइक एनाउंसमेंट व पंडित पुजारियों के सहयोग से कर होम डिलेवरी को संस्थागत प्रसव मे तब्दील कर मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें समाज सेवियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से बीआरपी मारुफ आलम, जीविक के प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर शराफत अली, आईसीडीएस से कोडिनेटर शिवराम मेहरा , महिला पर्यवेक्षक अनामिका कुमारी, गायत्री कुमारी, रामरेखा कुमारी व निर्मला कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।