हाजीपुर:वैशाली के हाजीपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव शुरू होने लगा है। लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधी डरे थे,लेकिन चुनाव संपन्न होते ही अपराधी फिरसे अपने नक्शेकदम पर आ गए है। नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक से मोबाइल लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया। घटना नगर थाना के नई गंडक पुल के पास की है। बताया जाता है कि युवक मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने पेट में 2 गोली मारी।

गोली लगने से घायल युवक की पहचान गोविंद कुमार के रूप में हुई है। जो सारण जिला के सोनपुर का रहने वाला है। घायल युवक के अनुसार दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी मोबाइल लूट ली और विरोध करने पर गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद घायल युवक सड़क पर गिर गया। जिसे स्थानीय लोगो ने ऑटो में लादकर सदर हॉस्पिटल लाया। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।