मुज़फ़्फ़रपुर:मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के हाजीपुर स्थित गैस एजेंसी पर अपराधियों ने खुला तांडव किया है। अजय निषाद के हाजीपुर स्थित आवास के पास उनकी निषाद गैस एजेंसी नामक इंडने गैस का एजेंसी है। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागमली स्थित निषाद गैस एजेंसी में जाकर हथियारबंद अपराधियों ने 18 लाख रुपये लूट लिए। घटना रविवार की शाम करीब 7 बजे की है।

करीब आठ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने एजेंसी पर धावा बोल दिया। वहां मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर सभी का हाथ-पैर बांध दिया। सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। कर्मचारियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी किया। इसके बाद अपराधियों ने 18 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एजेंसी स्टाफ के बाइक से ही रुपयों से भड़ा बैग लेकर फरार हो गए।
लूट की इस वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सुचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस मामले में जिला पुलिस कप्तान डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा की जल्द ही अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी।