माँ भगवती क्लिनिक को किया गया सील,चार गिरफ़्तार…
तकरीबन एक सौ बिना हैलमेट के बाइक सवारो को भी किया गया दंडित,कटा चलान…
विक्की सिंह (सीतामढी) सदर अस्पताल से मिल रही शिकायतों को लेकर अब जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है और डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे औचक निरिक्षण का मानो सिलसिला शुरू कर दिया गया है। जिसके मद्देनजर बुधवार की देर रात डीएम, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर समेत पूरे प्रशासनिक महकने ने अस्पताल पहुँचकर छानबीन की। इस दौरान एक निजी क्लिनिक पर गाज गिरी। जो अवैध रूप से चल रहा था।
माँ भगवती अस्पताल को तत्काल डीएम के आदेश पर सील कर दिया गया और वहाँ से चार कर्मियो को गिरफ़्तार भी कर लिया गया। इसके बाद बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर बाइक चेकिंग शुरू की गई। जिसमें सौ की संख्या में बिना हैलमेट के बाइक चालकों का चालान भी काटा गया। बाकौल डीएम अब यह सिलसिला जारी रहेगा और पूरी व्यवस्था दुरूस्त होने तक इस अभियान को जारी रखा जायेगा।