हाजीपुर:वैशाली पुलिस कप्तान डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर जिला के चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चारों पुलिसकर्मी सराए थाना में तैनात थे। इस सम्बन्ध में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाना कांड संख्या 541/19 में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। उक्त प्राथमिकी में बताया गया है की दिनांक 7 जून को सराए थाना में तैनात चार पुलिसकर्मी सराए थाना कांड संख्या 265/18 के नामजद अभियुक्त शराब तस्कर अजय कुमार उर्फ़ राजा को जेल भेजने से पहले हाजीपुर स्थित माननीय न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए लाया गया था।
जिस क्रम में सराए थाना के चारों पुलिसवाले ने अभियुक्त राजा के साथ न्यायालय परिसर स्थित कैंटीन में बैठकर चाय-नाश्ता किये। जिसके बाद उन्हीं पुलिसवालों से किसी ने अभियुक्त राजा को अपना मोबाइल बात करने को दे दिया। इस पुरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया। इस मामले में चारों पुलिसवाले के खिलाफ नगर थाना में कैदी को भगाने का प्रयत्न करने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए चारों को नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने वाले पुलिसवालो में सराए थाना में तैनात होमगार्ड जवान दयानन्द पासवान,नवनीत कुमार सिंह ,चौकीदार लगनदेव पासवान रामनरेश भगत शामिल है।