देसरी:वैशाली जिला के देसरी थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी का अपहरण किये जाने की प्राथमिकी देसरी थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में दवा कारोबारी की पत्नी देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर ताल निवासी चिंता देवी ने बताया है की उसके पति रमेश राय का देसरी के कृष्णा चौक पर दवा की दुकान है। 4 जुलाई को उसके पति रोजाना की तरह दवा दुकान आए थे। दिन के करीब 2 बजे वह अपना मोबाइल दुकान में छोड़कर बाहर आए, जिसके बाद वह ना घर लौटे नहीं दुकान।
चिंता देवी ने बताया है की उसके पति राजधानी पटना में जमीन खरीद- बिक्री का काम भी करते हैं। प्राथमिकी में चिंता देवी ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है। इस मामले में देसरी थाना कांड संख्या 224/19 दर्ज किया गया है। देसरी थानाध्यक्ष अलोक कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान जारी है। जल्द ही पुरे मामले का खुलाशा हो जायेगा।