सीतामढ़ी:सीतामढ़ी जिला बाढ़ की चपेट में आ चूका है। कई जिलों से सड़क संपर्क टूट चूका है। जिलाधिकारी लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हैं। लेकिन बाढ़ में कोई बीमार व्यक्ति ना फसा रहे। इसके लिए अब जिला के चर्चित डॉक्टर वरुण भी निकल पड़े हैं। जिला के रीगा प्रखंड में रविवार को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक वरूण कुमार अपने पूरी मेडिकल टीम को लेकर एम्बुलेंस और साथ खाध समाग्री के साथ पहुँच गए। रीगा में विभिन्न जगहों पर शिविर लगा कर सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवार को जरूरी दवा के साथ- साथ खाध समाग्री का वितरण किये।

आपदा की इस घड़ी मे पीड़ित परिवार की सेवा किए। इस दौरान रीगा चौक, रेलवे गुमती और प्रखंड कार्यालय के पास शिविर का आयोजन कर दर्जनों पीड़ित परिवार को जरूरी दवा ,ओ आर एस का घोल व खाद्य समाग्री दिया गया। प्रखंड कार्यालय के पास पानी बाढ़ में घुसकर पीड़ित परिवारों के घर तक पहुँच डा वरूण कुमार ने लोगो को जरूरी दवा व खाद्य समाग्री उपलब्ध कराया। कैम्प में विधायक अमित कुमार टून्ना, समाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर,चन्देश्वर पुर्वे,अशोक कुमार व रमेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
सीतामढ़ी से विक्की सिंह की रिपोर्ट…