वैशाली:वैशाली में अभी DG टीम है। बाबजूद वैशाली में बेखौफ अपराधियों का खुला तांडव नहीं रुक रहा। वैशाली पुलिस भी अपराधियों के आगे शायद अब अपने को कमजोर समझने लगी है। अन्यथा उस DG टीम जिसमे कई वरीय अधिकारी शामिल हैं, उनके रहते अपराधी इतना बेखौफ कैसे रह सकते। आखिर कौन हैं ये लूटेरे और अपराधी। जो लूट और छिनतई के लिए भी पहले गोली मार देते हैं। चाहे वैशाली के सुदूर क्षेत्रो में हो या नगर थाना से चंद कदमों की दुरी पर। वैशाली के कटहरा ओपी क्षेत्र में मंगलवार की रात महज मोटरसाइकिल लूटने के लिए मां की गोद में 2 साल के मासूम बच्ची को 2 गोली मार दिया। अपराधियों ने बच्ची की माँ को भी एक गोली मारा।
पातेपुर थाना क्षेत्र के अजित भगत की पत्नी और बेटी (दोनों माँ-बेटी किरण देवी) अभी पटना में इलाजरत है।मासूम बच्ची को जिस अपराधी ने गोली मारा होगा, निश्चित ही वह इंसान नहीं दानव होगा, और शराब के नशे में होगा। जिला में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए अब भी सिर्फ पुलिस पर भरोसा कर बैठने का वक्त ख़त्म हो गया है। अपनी सुरक्षा के लिए अब जिला के लोगों को स्वयं जागना होगा। राजनेताओं को जो हरआपराधिक वारदात के बाद सिर्फ जिंदाबाद और मुर्दाबाद करते हैं उन्हें भी अब अपने शहर को ख़त्म होने से बचाने को आगे बढ़ना होगा।