मुज़फ़्फ़रपुर में दिखा आपसी सद्भव का अद्भुत प्रेम,बाबा गरीब नवाज परिवार के सदस्य सोमवार को नही करेंगे कुर्वानी
मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला में दिखा आपसी सद्भव का अद्भुत प्रेम दिखा है। बाबा गरीब नवाज परिवार के सदस्य सोमवार को नही करेंगे कुर्वानी। आपसी सद्भव का अद्भुत प्रेम,गंगा जमुना तहजीब की मिसाल की बात हुई। चरितार्थ दो धर्मो के आपसी प्रेम का इबादत स्थल शहर का मंदिर और मस्जिद के पर्वो में सोमवार को कुर्बानी की जगह मंगलवार को कुर्बानी देने की घोषणा किए। इसे लेकर शहर के छाता बाजार की मस्जिद ने ऐलान किया है। मुजफ्फरपुर शहर बाबा गरीबनाथ के नगरी रूप में जाना जाता है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास ही बाबा गरीब नवाज का स्थान है। बाबा गरीब नवाज परिवार के सदस्य छाता बाजार के सभी मुसलमान भाइयो के परिवार के लोग सोमवार को यहां पर कुर्बानी नहीं करेंगे। परिवार के लोग सब लोग एक साथ मिलकर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे और यह कुर्बानी अगले दिन मंगलवार को करेंगे। मालूम हो की हिन्दू धर्म का सावन माह की अंतिम सोमवारी और मुस्लमान का बकरीद एक ही दिन है। इसे लेकर मुजफ्फरपुर शहर के छाता बाजार के लोगों ने यह निर्णय लिया है।