अमित कुमार (देसरी) देसरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की सुबह देसरी रेलवे गुटमी के पास एक्सयूवी सवार 11 व्यक्तियों को 12 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि देसरी बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान चांदपुरा की ओर से एक एक्सयूवी गाड़ी आ रही थी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर वाहन चालक तेजी से गाड़ी लेकर भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद पीछा कर पुलिस बल ने उसे रोक लिया।
गाड़ी रुकते ही उसमें सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया। इस दौरान वाहन चेकिंग करने पर वाहन से 180ml के 12 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया। जिस पर पुलिस ने सभी 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन व अंग्रेजी शराब जप्त कर थाने ले आई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी आनंद कुमार, पटवा टोली निवासी संजय कुमार चौधरी, गांधी चौक निवासी विक्रम चौधरी, अमरजीत चौधरी, बबलू चौधरी, मनीष कुमार, राजकुमार चौधरी, देसरी के भोला कुमार, इब्राहिमपुर सहदेई के शंभू चौधरी, बेगूसराय बछवारा सदीपुर के लक्ष्मी चौधरी, छपरा अमनौर के संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त की गई XUV BR-31P-6553 नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित स्वर्ण कारोबारी कृष्णा कुमार सोनी की है। बताया जाता है की गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सभी शराबी एक लव मैरिज शादी समारोह में शामिल होने आया था।