विक्की सिंह भारद्वाज (सीतामढ़ी)
सीतामढ़ी सदर SDPO का बड़ा खुलासा…
सीतामढ़ी:गुप्त सूचना के आधार पर सीतामढी पुलिस ने तीन अपराधियो को बड़ी वारदात को अंजाम देने की साज़िश करते हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। पकड़े गये अपराधियो से जब पूछताछ शुरू की गयी तो कई ख़ुलासे होते चले गये। वही पुलिस वालों के भी हाथ पाँव फूल गये। एक के बाद एक खुलासे से सब सकते मे आ गये। यहाँ तक की पकड़े गये अपराधी रिमांड होम से भागकर वारदात को अंजाम देते है और फिर वापस रिमांड होम चले जाते है। वो तो शुक्र था कि पुलिस ने इस बार इन्हें गिरफ़्तार कर लिया। इतना ही नही हाल ही मे हुये एक लूटकांड भी गैंगवार निकली और गोली लगने के बाद पुलिस से बचने के लिये इसे लूट की घटना बता दी। वही बाजपट्टी पेट्रोल पंप लूट कांड मे भी पकड़े गये अपराधियो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उधर रिमांड होम से निकलकर अपराध करने की घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई मे लग गयी है। ताकी फिर इसकी पुनरावृत्ति नही की जा सके। पूरी वारदात की जानकारी डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र ने संवाददाता सम्मेलन मे मीडिया को दी।