पटना:बिहार के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल मंगलवार को एक लोकहित याचिका के सुनवाई के क्रम में वस्तुस्थिति का जायजा लेने अपनी कार से गया गए थे। लेकिन गया जाने के क्रम में सड़क इतनी ख़राब थी की उन्होंने गया में ही अपने कार छोड़कर ट्रैन से वापस लौटे। उन्होंने कहा की पटना से गया जाने में सड़क इतनी ख़राब होना शर्मनाक है। उन्होंने कहा की जो पर्यटक गया और बोधगया आते होंगे उन्हें कितनी समस्या झेलनी पड़ती होगी।
आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नवादा जिला के दौड़े पर थे। नवादा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्राणचक गाँव में था। लेकिन मुख्यमंत्री आयोजित कार्यक्रम को अधूरा ही छोड़कर वापस लौट गए। यहाँ बनी नई सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं थी। मुख्यमंत्री बीच रास्ते से ही वापस लौटे। विद्यालय और जीविका का स्टॉल भी मुख्यमंत्री नहीं देख सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क की गुणवत्ता पर अपनी नाराजगी जाहिर किये।