हाजीपुर: 123 हाजीपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नगर भ्रमण में साचीपट्टी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी। तंगौल चौक, अदलपुर ,अदलबाड़ी, वृंदावन चानक्या कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से जीत का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया और पुनः जीत का आश्वासन दिया। कई मोहल्ले में बैठक भी आयोजित की गई और बैठक में वहां के लोगों ने उन पर विश्वास जताया एवं पुण जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का हुजूम बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी मनोज गौतम, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजा साह, नवीन कुशवाहा, अजय सिं,ह विजय सिंह, सोनू कुमार, दीपक श्रीवास्तव, अमरनाथ सिंह, डॉक्टर शुभम शशि सिंह, अधिवक्ता रविंद्र सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री जगत पासवान, रोहित राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान में विधानसभा के प्रभारी मनोज गौतम ने पूर्वी दिघी भाजपा के प्रचार गाड़ी के साथ किए गए तोड़फोड़ और ड्राइवर के साथ किए गए मारपीट के लिए निंदा की है एवं दुख जताया है। भाजपा के प्रचार गाड़ी के चालक से किए गए अभद्र आचरण से लगता है कि की विरोधी कितना हताश और निराश है और इस बात को मान चुके हैं कि हाजीपुर की जनता एनडीए के पक्ष में है। इस बार हमारे प्रत्याशी भाई अवधेश सिंह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। विपक्ष का कोई चाल इस बार भी कामयाब नहीं होगा और ना झूठा प्रचार काम में नहीं आएगा।