जब आवे करवा चौथ सुहागन व्रत करें…
परमेश्वर और पतिदेव का मन मंदिर में ध्यान लगावें: नीतू नवगीत

पटना : विवाहित महिलाओं द्वारा अखंड सुहाग को बनाए रखने के लिए पूरे भारत में किये जाने वाले करवा चौथ का त्यौहार के अवसर पर लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने अपने फेसबुक पेज पर करवा चौथ स्पेशल गीत पेश किया । इस पारंपरिक गीत के बोल इस प्रकार हैं-
जब आवे करवा चौथ सुहागन व्रत करें ।
आयो करवे का त्यौहार सुहागन व्रत करें ।।

नीतू नवगीत के फेसबुक पेज पर इस गीत को खूब पसंद किया गया और हजारों लोगों ने इसे देखा । व्रतधारी महिलाओं को बधाई देते हुए लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि इस त्यौहार में दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद महिलाएं सोलह सिंगार करके माता पार्वती और भगवान शंकर के साथ-साथ गणेश देव और कार्तिकेय भगवान की पूजा करती हैं । ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ करने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य और पुत्र-पौत्र एवं लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण ने पांचाली से कहा कि वह अपने पतियों की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करे । भगवान श्री कृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने निर्जला उपवास रखते हुए करवा चौथ का व्रत किया जिससे सभी पांडव दीर्घायु हुए ।