हाजीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कचहरी रोड निवासी जय कुमार चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज बीते तीन दिनों से लापता है। इस संबंध में ऋषभ की माँ अनीता जायसवाल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अनीता जायसवाल ने बताया है कि उनका पुत्र ऋषभ बीते 20 जनवरी को दिन के 10 बजे घर से मोबाइल दुकान के लिए निकला। ऋषभ मोबाइल दुकान में ही काम करता है। शाम के करीब 7 बजे तक घर वापस नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने आस- पास, सगे- संबंधी के यहाँ पता किया।
ऋषभ की माँ बताती है की वह घर से मोबाइल दुकान के लिए निकला, लेकिन दुकानदार ने बताया की उस दिन ऋषभ दुकान भी नहीं आया। इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 63/21 दर्ज की गई है। पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की लापता युवक की माँ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है। मामले में जिला की साइबर एक्सपर्ट टीम भी काम कर रही है। वहीं लापता ऋषभ की बहन वैशाली पुलिस कप्तान श्री मनीष से भी अपने भाई की सकुशल वापसी के लिए मिली। पुलिस कप्तान श्री मनीष ने कार्रवाई का भरोषा दिया।