पटना:बिहार पुलिस को जल्द ही 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी मिलेंगे । इसमें 11800 सिपाही 22 सौ से अधिक दारोगा व सार्जेंट और 1600 दारोगा शामिल हैं । राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी और डुमराव ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे 2018 बैच के 1600 दारोगा की ट्रेनिंग अगले माह पूरा हो जाएगा । प्रशिक्षण पूर्ण होते ही पासिंग आउट होकर सूबे के थानों में योगदान देंगे।
नए पुलिसकर्मियों के मिलने के बाद सूबे की पुलिस को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ अनुसंधान में भी मदद मिलेगी । पुलिस पर काम का दबाव भी पहले की तुलना में कम होगा । नए सिपाहियों का प्रशिक्षण जुलाई माह में शुरू होगा । सिपाहियों को कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर नाथनगर के साथ डुमराव स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसमें बड़ी संख्या में महिला सिपाही भी शामिल हैं। वहीं सहायक अवर निरीक्षक व दारोगा के लिए चयनित 2019 बैच के पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण दिया जाएगा । इनका प्रशिक्षण भी जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।